view all

UPSSSC नलकूप चालक परीक्षा पेपर लीक केस: 11 लोग गिरफ्तार, 15 लाख रुपए सीज

15 लाख रुपए नगद, मोबाइल फोन और कई डॉक्यूमेंट्स को सीज कर दिया गया है

FP Staff

यूपी में नलकूप चालक के लिए रविवार को होने वाली परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह परीक्षा 3210 पदों के लिए होनी थी. इसके अलावा 15 लाख रुपए नगद, मोबाइल फोन और कई डॉक्यूमेंट्स को सीज कर दिया गया है.

पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला यूपी के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से लिया गया.  डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पेपर लीक होने की वजह से फिलहाल परीक्षा स्थगित कर दी गई है. परीक्षा दोबारा कराने के लिए नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा.यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में होने वाली थी.

वहीं इस मामले में मेरठ के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि शनिवार रात 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें पेपर लीक कराने का मास्टमाइंड सचिन (शिक्षक) भी शामिल है. आरोपियों के पास से कुछ पेपर और रुपए भी बरामद किए गए हैं.