view all

15 दिन के अंदर सार्वजनिक होंगे सिविल सेवा परीक्षा में प्राप्त अंक

परीक्षार्थियों के अंक आयोग की वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर उपलब्ध कर दिए जाएंगे

Bhasha

सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों के अंक 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक कर दिए जाएंगे. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की.

बुधवार को सिविल सेवा परीक्षा 2016 के परिणाम की घोषणा हुई थी जिसमें आईआरएस अधिकारी नंदिनी के आर ने टॉप किया. दूसरे नंबर पर अनमोल शेर सिंह बेदी रहे, जिन्होंने पुरुष परीक्षार्थियों में टॉप किया.


नतीजों में कुल 1099 (846 पुरुष और 253 महिला) परीक्षार्थियों की केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई है. सफल परीक्षार्थियों में 500 जनरल कैटगरी के, 347 ओबीसी के, 163 अनुसूचित जाति और 89 अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थी शामिल हैं.

आयोग ने कहा, ‘सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित होने के 15 दिन के भीतर परीक्षार्थियों के अंक आयोग की वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर उपलब्ध कर दिए जाएंगे.