view all

एनडीए और एनए-2 प्रवेश परीक्षा 2017: यूपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

इस बार करीब 390 पदों के लिए प्रवेश परीक्षा के द्वारा भर्ती ली जाएगी

FP Staff

यूपीएससी ने बुधवार को नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) और इंडियन नेवल अकादमी में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

इस बार करीब 390 पदों के लिए प्रवेश परीक्षा के द्वारा भर्ती ली जाएगी. इसमें एनडीए के लिए 335 सीट हैं और नेवल अकादमी के लिए 55 सीटें हैं. एनडीए के 335 सीटों में से 208 सीटें इंडियन आर्मी के लिए, 72 सीटें इंडियन एयर फोर्स और 55 सीटें इंडियन नेवी के लिए हैं.


इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2017 के शाम 6 बजे तक किया जा सकता है.एनडीए के लिए लिखित परीक्षा 10 सितंबर, 2017 को होगी जबकि इंडियन नेवल अकादमी की लिखित परीक्षा 2 जुलाई, 2018 को होगी. परीक्षा की इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है.

इच्छुक छात्र यूपीएससी की वेबसाइट www.upsconline.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इन कोर्सों में एडमिशन लिखित परीक्षा के बाद इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट के द्वारा लिया जाता है.