view all

UPSC ESE 2019: 581 पदों के लिए UPSC ने निकाली भर्तियां, जानिए कैसे करें अप्लाई

उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन upsc की ऑफिशियल वेबसाइटों पर ही होंगे

FP Staff

इंजीनियरिंग सर्विसेज के 581 पदों के लिए भर्तियां होने वाली है. UPSC ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन upsc की ऑफिशियल वेबसाइटों पर ही होंगे. पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 6 जनवरी 2019 को होगी.

जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 200 रुपए फीस देनी पड़ेगी. वहीं एससी/एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा क्या है?

इन पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 1 अगस्त 2019 को 21 साल से कम और 30 साल से ज्यादा न हो. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

कैसे होगा चुनाव

सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में पास होने वाले छात्र मेंस एक्जाम देंगे. इसके बाद परीक्षा में पास हुए छात्रों का पर्सनालिटी टेस्ट होगा उसके बाद जाकर उम्मीदवारों का चुनाव होगा.

कैसे करें अप्लाई?

अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://upsc.gov.in/ पर जाना होगा.

- इसके बाद ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC के लिंक पर क्लिक करें.

-Registration के लिंक पर क्लिक करें. पार्ट 1 और पार्ट 2 के लिंक पर जाकर रजिस्टर करें.

- इसके बाद Online Application के लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें.