view all

UPSC Civil Services prelims results 2017: नतीजे घोषित, यहां करें चेक

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेस प्रीलिमनरी एग्जामिनेशन के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है.

FP Staff

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेस प्रीलिमनरी एग्जामिनेशन के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार upsc.gov.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एग्जाम 18 जून, 2017 को आयोजित किए गए थे. बताया जा रहा है कि इस बार का पेपर कठिन आया था, क्योंकि इसमें जीएसटी, बेनामी ट्रांजेक्शंस और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम्स से जुड़े सवाल आए थे.

साथ ही उम्मीदवारों से नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF), विद्यांजली योजन और स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे.


ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

- होम पेज के राइट साइड पर फ्लैश हो रहे UPSC Civil Services results 2017 पर क्लिक करें.

- एक नया पेज खुलेगा, जिसमें रोलनंबर के हिसाब से रिजल्ट देखा जा सकता है.