view all

यूपीएससी 2016 के नतीजे घोषित, टॉपर नंदिनी ने कहा- सपना पूरा किया

सिविल सेवा परीक्षा में इस बार कुल 1099 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है

FP Staff

संघ लोकसेवा आयोग 2016 की परीक्षा के आखिरी परिणाम घोषित हो चुके हैं. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में नंदिनी केअार ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर अनमोल शेर सिंह रहे हैं तो वहीं तीसरा स्थान जी रोनानकी को हासिल हुआ है.

बीते वर्ष इस परीक्षा में  दिल्ली की टीना डाबी ने देश में पहला स्थान हासिल कर सुर्खियां बटोरी थीं.  इस साल ये परीक्षा केआर नंदिनी ने टॉप की है.

सिविल सेवा परीक्षा में कुल 1099 उम्मीदवारों ने इस बार बाजी मारी है

यूपीएसी की इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी संघ लोकसेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.

ये हैं इस बार के टॉप 10

1. नंदिनी के आर 2. अनमोल शेर सिंह बेदी 3. गोपालकृष्ण रोनांकी 4. सौम्या पांडेय 5. अभिलाष मिश्रा 6. कोठामासू दिनेश कुमार 7. आनंद वर्धन 8. श्वेता चौहान 9. सुमन सौरव मोहंती 10. बिला लाल मोहीउद्दीन भट

के आर नंदिनी के अलावा दो और महिलाओं सौम्या पांडेय और श्वेता चौहान ने भी टॉप टेन में जगह बनायीं है.

यूपीएससी द्वारा घोषित नतीजों में 1099 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है. 500 अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी से हैं. जबकि ओबीसी कैटेगरी के 347, एससी कैटेगरी के 163 और एसटी कैटेगरी के 89 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है.

इन परीक्षार्थियों का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा सहित केंद्रीय सेवाओं के ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ की सेवाओं के लिए किया गया है.

आईएएस के लिए 180, आईएफएस के लिए 45 और आईपीएस के लिए 150 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इनके अलावा केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-ए के लिए 603 और ग्रुप-बी के लिए 231 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

यूपीएससी के नतीजे http://upsc.gov.in/ पर जाकर देखा जा सकता है.