view all

UPSC Civil Services 2017: नतीजे घोषित, हैदराबाद के दुरिशेट्टी अनुदीप ने किया टॉप

पहला स्थान दुरिशेट्टी अनुदीप, दूसरा स्थान अनु कुमारी और सचिन गुप्ता को तीसरा स्थान मिला है

FP Staff

यूपीएससी सिविल सर्विट 2017 एग्जामिनेशन के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसमें पहला स्थान दुरिशेट्टी अनुदीप, दूसरा स्थान अनु कुमारी और सचिन गुप्ता को तीसरा स्थान मिला है. दुरिशेट्टी ओबीसी श्रेणी के अंतर्गत आते हैं.

उम्मीदवार रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. रिजल्ट UPSC की ऑफिशिल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल सभी कैटेगरी के लिए कुल 990 सीटों के लिए नियुक्ति होगी. इसमें 750 पुरुष और 240 महिलाएं हैं.

Mains एग्जाम 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2017 के बीच में हुआ था. यह एग्जाम भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए ली गई थी. वहीं पर्सनेलिटी टेस्ट फरवरी से शुरू हुआ था. प्रत्येक वर्ष करीब 11 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं.

कैसे करें चेक-

1- upsc.gov.in पर लॉग ऑन करें.

2- चेक रिजल्ट पर क्लिक करें.

3- इसके बाद एक PDF फाइल में चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर सामने आ जाएंगे.

4- इसे डाउलोड करें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.