view all

15 जून तक हर हाल में गड्ढामुक्त बने यूपी की सड़कें: योगी

सीएम योगी ने सड़कों के तुरंत निर्माण और रख-रखाव के लिए ‘सड़क निर्माण निगम’ बनाने का प्रस्ताव रखा

Bhasha

15 जून के बाद अगर आप अगर उत्तर प्रदेश की सड़कों पर सफर करेंगे तो आपको बदलाव महसूस होगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़कों को 15 जून तक गड्ढामुक्त बनाने का आदेश जारी किया है.


सोमवार को योगी ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा, ‘मौरंग, बालू जैसे उप-खनिजों के खनन पर लगी रोक के चलते निजी और सरकारी कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं. लेकिन इसके चलते आम जनता को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.’

बैठक के दौरान उन्होंने सड़कों के तुरंत निर्माण और रख-रखाव के लिए ‘सड़क निर्माण निगम’ बनाने का प्रस्ताव रखा. इसके लिए उन्होंने कैबिनेट के सामने प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया.

निर्माणाधीन सड़कों, पुलों का काम तेज करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सड़कों और नए पुलों के साथ-साथ निर्माणाधीन सड़कों और पुलों का भी काम तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सेंट्रल रोड फंड के तहत जो सड़क परियोजनाएं मंजूर हो चुकी हैं, उनका काम फौरन शुरू किया जाए.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सड़कों को नेशनल हाईवे में बदलने के लिए पहचान का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और केंद्र सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा जाए.

बुंदेलखंड क्षेत्र को दिल्ली से चार या छह लेन की सड़क से जोड़ने को लेकर भी सीएम योगी ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव पर्यटन ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को कन्नौज जनपद के तिर्वा से उरई तक जोड़ने के लिए जो प्रस्ताव दिया है, उस पर तुरंत निर्णय लिया जाए. इसी तरह प्रस्तावित नए पुलों और गोवर्धन, काशी, अयोध्या और धार्मिक स्थलों को अच्छी सड़कों से जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू की जाए.