view all

यूपी: बेरहम लोगों ने बाघिन को डंडों से पीटा फिर ट्रैक्टर से कुचला

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर वन क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक बाघिन की पीट-पीटकर और ट्रैक्‍टर से कुचलकर हत्‍या कर दी

FP Staff

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर वन क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक बाघिन की पीट-पीटकर और ट्रैक्‍टर से कुचलकर हत्‍या कर दी. दुधवा के उप क्षेत्रीय निदेशक महावीर कौजलगी ने बताया कि बाघिन ने किशनपुर वन क्षेत्र के चलतुआ गांव में विगत दिवस देवानंद (50) नामक एक व्‍यक्ति पर हमला कर दिया था, जिसमें वो घायल हो गया था. गंभीर रूप से घायल हुए देवानंद की अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बाघिन को घेर लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. कौजलगी ने बताया कि इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने रविवार की शाम बाघिन को घेर लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मारने के बाद उस पर ट्रैक्‍टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बाघिन की लाश को वन विभाग ने अपने कब्‍जे में ले लिया है और इस मामले में अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बाघ की इस निर्मम हत्या को लेकर ट्वीट किया और घटना पर दुख व्यक्त किया.

दुधवा के क्षेत्र निदेशक रमेश कुमार पांडेय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि बाघ एक खतरे में पड़ी (एंडेंजर्ड) प्रजाती है और भीड़ द्वारा जंगल में ही उसकी हत्‍या किया जाना गंभीर विषय है. इस मामले में समुचित कार्रवाई की जाएगी.

(एजेंसी से इनपुट)