view all

UP शिक्षक भर्ती: प्राथमिक स्कूलों के लिए 69,000 पदों पर वैकेंसी, 20 दिसंबर से पहले करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक स्कूलों के लिए 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं

FP Staff

पढ़ने-पढ़ाने का शौक है और अपना भविष्य भी इसी क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक स्कूलों के लिए 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. 6 दिसंबर से शुरू होने जा रही आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है.

आवेदन के लिए आवेदक को 600 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के लोगों के लिए 200 रुपए की छूट दी गई है.


इसके लिए परीक्षाएं 6 जनवरी को प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा होंगी और 16 दिनों के भीतर ही 22 जनवरी को परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में 68,500 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद इस बार परिक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

पूर्व में कुल 68,500 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होती थी, अब इसमें 500 अतिरिक्त पदों को जोड़ा गया है. वहीं इस बार लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रस्नों और ओएमआर सीट पर होगी. 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में बीएड डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को भी शामिल करने का निर्णय किया गया है. लेकिन परीक्षा में केवल प्राथमिक टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे.