view all

AIMPLB को आतंकी संगठन मानकर बैन करना चाहिए: रिजवी

रिजवी ने सलमान हुसैनी नदवी को बोर्ड की सदस्यता से बर्खास्त करने पर एआईएमपीएलबी की तुलना आतंकवादी संगठन से की है

FP Staff

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) पर कड़ा हमला बोला है. रिजवी ने सलमान हुसैनी नदवी को निकालने के बाद एआईएमपीएलबी की तुलना आतंकवादी संगठन से की है.

वसीम रिजवी ने रविवार को कहा, 'पाकिस्तान और सऊदी अरब के आतंकवादी संगठन भारत के मुस्लिमों से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं. एआईएमपीएलबी ऐसे आतंकवादी संगठनों की एक शाखा है जो अपने विचारधारा से देश का माहौल खराब कर रहा है. एआईएमपीएलबी को आतंकवादी संगठन मानकर इसपर बैन लाना चाहिए.'

रिजवी ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सलमान हुसैनी नदवी को बोर्ड से बाहर करने के दिए फैसले पर यह बयान दिया है.

अयोध्या विवाद का हल निकालने के लिए बीते शुक्रवार को सलमान नदवी ने आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर से मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने विवादित स्थल से मस्जिद को किसी दूसरे जगह बनाने की पैरवी की थी.

नदवी की इस पहल से नाराज होकर एआईएमपीएलबी ने रविवार को उन्हें बोर्ड की सदस्यता से बर्खास्त करने का फैसला लिया था.