view all

दलितों को आरक्षण न देने पर SC/ST कमीशन ने भेजा AMU को नोटिस

कमीशन के चेयरमैन बृज लाल ने कहा, आरक्षण नहीं देकर हजारों बच्चों को एएमयू की अच्छी शिक्षा से दूर किया जा रहा है

FP Staff

दलितों को आरक्षण न देने के मामले पर उत्तर प्रदेश के एससी/एसटी कमीशन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजा है. एससी/एसटी कमीशन के चेयरमैन और पूर्व डीजीपी बृज लाल ने कहा कि एएमयू आरक्षण के संबंध में अपने संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने में विफल रहा है.

कमीशन ने एएमयू के वीसी को नोटिस भेजते हुए 8 अगस्त तक जवाब मांगा है. बृज लाल ने कहा कि ये फैसला एक दर्जन से ज्यादा शिकायत मिलने के बाद लिया गया है. अगर एएमयू ने 8 अगस्त तक जवाब नहीं दिया तो कमीशन यूनिवर्सिटी को समन भेजेगा'


बृज लाल ने कहा कि आरक्षण नहीं देकर, हजारों बच्चों को एएमयू की अच्छी शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है. इस मामले में मंगलवार को शिड्यूल कास्ट नेशनल कमीशन के चेयरमैन और आगरा के एमपी राम शंकर कठेरिया ने अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा के लिए मुलाकात की थी.

सांसद सतीश गौतम ने लिखी थी चिट्ठी

इससे पहले बीजेपी सासंद सतीश कुमार गौतम ने इस मुद्दे को लेकर एएमयू प्रशासन को एक खत लिखा था. उन्होंने एएमयू के वीसी को खत लिखकर पूछा कि यूनिवर्सिटी में एससी/एसटी और ओबीसी के छात्रों को प्रवेश के दौरान आरक्षण क्यों नहीं दिया जा रहा ? इसी के साथ उन्होंने ये भी पूछा कि अल्पसंख्यक समुदायों को आरक्षण देने के लिए एएमयू प्रशसन ने अब तक क्या-क्या कोशिशें की हैं?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उठाया था मुद्दा

कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कन्नौज में मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दलितों के आरक्षण की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अगर बीएचयू दलितों को आरक्षण दे सकता है तो जामिया और एएमयू जैसे यूनिवर्सिटी ऐसा क्यों नहीं कर सकतीं? उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि जो लोग इस बारे में चिंतित हैं उन्हें ये मुद्दा उठाना चाहिए