view all

यूपी पुलिस ने किए 12 घंटे में 5 मुठभेड़, 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर

नोएडा में मारे गए वांटेड अपराधी श्रवण चौधरी के पास से पुलिस को एक AK 47 राइफल बरामद हुआ है. उस पर दिल्ली-NCR में कई अपराधिक मामले दर्ज थे

FP Staff

उत्तर प्रदेश में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ों का सिलसिला जारी है. पुलिस ने 'ऑपरेशन ऑल आउट' के तहत पश्चिमी यूपी में बीते 12 घंटे में ताबड़तोड़ 5 मुठभेड़ कर अपराधियों में दहशत फैला दी है. दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने एनकाउंटर में 1 लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया.

मारे गए अपराधी श्रवण चौधरी के पास से एक ए के 47 राइफल बरामद हुआ है. इसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे.

एनकाउंटर की दूसरी घटना गाजियाबाद में हुई जहां शनिवार रात एक वांटेड बदमाश सोनू उर्फ सुंदर को गोली लगी है. फायरिंग में विजयनगर थाने के एसएचओ नरेश कुमार सिंह भी घायल हुए हैं. उन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

गिरफ्तार सोनू पर 25 हजार रुपए का इनाम था. इसके खिलाफ अलग-अलग थाने में लगभग एक दर्जन केस दर्ज हैं. पुलिस को उसके पास से हथियार और कारतूस मिले हैं.

नोएडा से ही ट्रक लूट कर भाग रहे लुटेरों और पुलिस के बीच दनकौर में मुठभेड़ हुई है. पुलिस की फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का ट्रक और हथियार बरामद किया है.

सहारनपुर में रविवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को देखते ही पश्चिम यूपी के हिस्ट्रीशीटर एहसान उर्फ सलीम ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वो मारा गया. फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने मारे गए अपराधी के पास से लूट के 1 लाख रुपए, एक बाइक और एक पिस्टल बरामद किया है.

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ. गोलीबारी में 2 शातिर अपराधी घायल हुए हैं. इस मुठभेड़ में एक दरोगा को भी गोली लगी है. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिछले साल मार्च में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से अब तक पुलिस और अपराधियों के बीच 1350 से अधिक मुठभेड़ हुए हैं. इनमें पुलिस ने 50 के लगभग वांटेड बदमाशों को मार गिराने में कामयाबी पाई है. जबकि 2 हजार से इनामी अपराधियों समेत लगभग 3200 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.