view all

UP Police Constable Result 2019: नतीजे घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in हुई क्रैश

UP Police Constable result 2019: उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं

FP Staff

UP Police result 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने कॉन्सटेबल भर्ती के लिए हुए एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

49,000 से ज्यादा पदों (कॉन्सटेबल) के लिए हुए रिक्रूटमेंट एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए दिसंबर तक का वक्त दिया गया था. वहीं बोर्ड ने 27 और 28 जनवरी, 2019 को एग्जाम कंडक्ट कराया था. इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए फरवरी, 2019 के पहले हफ्ते में आंसर की जारी की गई थी. UPPRPB ने रिजर्व सिविल पुलिस और रिजर्व आर्म्ड कॉन्सटाबुलरी पदों के लिए 49,568 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया था.


चयन प्रक्रिया

- सबसे पहले रिटन एग्जाम होता है.

- इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट (PST) कंडक्ट कराया जाता है.

- जो उम्मीदवार इसमें क्वालीफाई हो जाते हैं, उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी (PET) का टेस्ट देना होता है. PET चयन प्रक्रिया का लास्ट स्टेप होता है.