view all

UP में मदरसे के बच्चे अब पहनेंगे पैंट-शर्ट, सरकार जल्द जारी करेगी एडवाइजरी

इससे पहले मदरसों के पाठ्यक्रम को योगी सरकार बदल चुकी है. मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें पढाई जानी अनिवार्य की गई है

FP Staff

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मदरसों को लेकर एक और नया फैसला लेने जा रही है. इस फैसले के अनुसार मदरसों में भी स्कूलों की तरह ही ड्रेस कोड तय कर दिया जाएगा. मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को कुर्ते-पैजामे की जगह पैंट-शर्ट पहनना होगा.

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे अब जल्द ही कुर्ते-पैजामे की जगह पैंट-शर्ट पहनते हुए नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि आमतौर पर मदरसों में बच्चे उंचे कुर्ते-पैजामे पहनकर आते हैं, जिससे उनकी एक धर्म विशेष की पहचान होती है. इसे खत्म करने की जरुरत है. मदरसों के बच्चे भी स्कूल के बच्चों की तरह पैंट-शर्ट या किसी अन्य नए ड्रेस कोड में नजर आएंगे. इसको लेकर सरकार जल्द ही फैसला लेगी.


मोहसिन रजा ने कहा कि सरकार इस विषय को लेकर गंभीर है. एक खास तरह के कुर्ते-पैजामे पहने से बच्चों में एक खास धर्म की पहचान दिखाई देती है. जिससे उनमे हीन भावना पैदा होती है. इसलिए सरकार चाहती है कि वे भी मुख्यधारा से जुड़ें और विकास में भागीदार बनें.

मालूम हो कि इससे पहले मदरसों के पाठ्यक्रम को योगी सरकार बदल चुकी है. मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें पढाई जानी अनिवार्य की गई है. पाठ्यक्रम में गणित हिंदी और इंग्लिश को भी लागू किया जा चुका है.