view all

लखनऊ में पुलिसवालों के कार्यक्रम में हुई हेलमेट की लूट

हाल ही में लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ ने एक जगह रखे हेलमेट लूट लिए

FP Staff

लखनऊ में रविवार को करवा चौथ के दिन पुलिस ने अनोखा अभियान चलाया था. इसके तहत राह चलते दोपहिया पर सवार कपल्स को रोक-रोककर हेलमेट फ्री में बांटे गए.

दरअसल लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ ने एक जगह रखे हेलमेट लूट लिए और हैरानी की बात ये है कि ये लूट पुलिसवालों के कार्यक्रम में हो गई.


ऐसा बताया जा रहा है कि एसएसपी दीपक कुमार हेलमेट बांटने वाली जगह जब तक रहे तब तक सब ठीक रहा. जैसे ही एसएसपी कार्यक्रम से गए, पूरी पुलिस व्यवस्था ठप हो गई.

पुलिस का लूट मानने से इनकार

दिलचस्प बात है कि जिन पुलिसवालों को इन हेलमेट लुटेरों को रोकना था, वो भी हेलमेट गायब करने में उनका साथ देने लगे.

लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि सभी जगह हेलमेट आराम से बंटे. एक जगह सहारागंज के पास कार्यक्रम में कुछ लोगों ने खुद ही हेलमेट उठा लिए. हालांकि वो इसे लूट मानने से इनकार करते रहे. पुलिसवालों के हेलमेट लूटने की बात पूछने पर एसएसपी ने वीडियो की जांच करवाने की बात कही.