view all

दुल्हन को व्हाट्सएप का था 'चस्का', दूल्हे ने शादी के बदले 65 लाख रुपए मांगे

वरपक्ष ने लड़की के घरवालों को फोन कर कह दिया कि लड़की के व्हाट्सएप की लत की वजह से वो शादी तोड़ रहे हैं. लेकिन लड़कीवालों का कहना है कि लड़के वालों ने बतौर दहेज मांगे गए 65 लाख रुपए हैं और इसलिए ही शादी तोड़ रहे हैं

FP Staff

आज के समय में हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन और फोन में फेसबुक और व्हाट्सएप मिल जाएगा. लेकिन ये फोन और व्हास्ट्स अब रिश्ते तोड़ने का भी कारण बन रहे. ऐसी एक विचित्र घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हुई जब एक परिवार ने आखिरी मिनट में शादी करने से मना कर दिया. कथित तौर पर उनकी शिकायत यह थी कि दुल्हन व्हाट्सएप पर बहुत अधिक समय बिताती है.

न्यूज 18 के मुताबिक दूल्हा क़मर अहमद और उसके रिश्तेदार शादी के दिन बारात लेकर नहीं गए. इसके बजाए उन्होंने लड़की के घरवालों को फोन कर कह दिया कि लड़की के व्हाट्सएप पर बहुत ज्यादा समय बिताने की वजह से वो शादी तोड़ रहे हैं. लेकिन लड़की पक्ष का कहना है कि इसके पीछे लड़के वालों द्वारा बतौर दहेज मांगे गए 65 लाख रुपए हैं. लड़कीवालों ने उनसे बहुत विनती की इतनी बड़ी रकम वो नहीं दे पाएंगे. लेकिन फिर भी वरपक्ष नहीं माना.


मेहंदी ने दूल्हे के परिवार के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज कराया है. अमरोहा के पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने कहा- 'वर पक्ष का दावा है कि 5 सितंबर को होने वाली शादी उन्होंने इसलिए तोड़ी क्योंकि दुल्हन बहुत ही ज्यादा व्हाट्सएप यूज करती थी. और शादी से पहले ही अपने ससुराल वालों को संदेश भेजना शुरु कर दिया था.'

ताड़ा ने कहा कि जांच चल रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.