view all

एग्जाम में ज्यादा नंबर करना है स्कोर, तो जरूर आजमाएं ये तरीके

कई बार स्टूडेंट के पास वक्त भी कम होता है लेकिन पढ़ने के लिए काफी कुछ बचा रहता है वहीं पढ़ी हुई चीजों को रिवाइज करने के लिए भी समय कम पड़ जाता है.

FP Staff

एग्जाम के सीजन में हर कोई चाहता है कि वो अच्छे से पढ़ाई कर ज्यादा से ज्यादा नंबर स्कोर कर ले. हालांकि सबके लिए यह मुमकिन नहीं हो पाता है. कई बार स्टूडेंट के पास वक्त भी कम होता है लेकिन पढ़ने के लिए काफी कुछ बचा रहता है. वहीं पढ़ी हुई चीजों को रिवाइज करने के लिए भी समय कम पड़ जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिनकी मदद से स्टूडेंट एग्जाम में ज्यादा स्कोर कर सकते हैं.

सिलेबस का रखें ध्यान


एग्जाम से पहले हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सिलेबस में जो दिया गया है वे सारी चीजें पढ़ ली जाए. साथ ही सिलेबस की बाहर की किसी चीज पर ध्यान न दें. एग्जाम में लगभग सवाल सिलेबस से ही पूछे जाते हैं. ऐसे में सिलेबस को नजरअंदाज न करें.

लिखकर करें याद

अगर कोई जरूरी लेसन आपको याद करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो उसे लिखकर याद करने में आसानी रहती है. ऐसा कहा जाता है कि लिखी हुई चीजें ज्यादा वक्त तक याद रहती है. ऐसे में कोई फार्मूला या कोई हार्ड लेसन हो तो उसे लिखकर याद करें.

दिमाग में करें चित्रण

हम अगर कोई फिल्म देखते हैं या किसी घटना को देखते हैं तो वह हमारे दिमाग में लंबे वक्त तक याद रहती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दिमाग में हमारे उस फिल्म या घटना का चित्रण हो जाता है. ऐसे ही एग्जाम की तैयारी करते वक्त किसी भी थ्योरिटिकल चीज का दिमाग में चित्रण कर लिए जाने से वह ज्यादा वक्त तक याद रहता है.

टाइम मैनेज करें

एग्जाम नजदीक है. ऐसे में आपको दूसरे कामों में वक्त खराब करने से बचना चाहिए. सभी को दिन में 24 घंटे ही मिलते हैं. ऐसे में आपको एग्जाम से पहले अपनी पढ़ाई के लिए टाइम मैनेज करना आना चाहिए.