view all

यूपी: ओवर स्पीडिंग पर कटेगा ई-चालान, जुर्माना नहीं भरने पर होगी ये कार्रवाई

आमतौर पर ऐसा होता नहीं है कि पुलिस किसी का चालान काटकर ट्विटर पर शेयर नहीं करती, लेकिन यूपी पुलिस ने इसे शेयर करके लोगों को एक मैसेज भी देने की कोशिश की है

FP Staff

यूपी पुलिस ने अभी कुछ दिन पहले गौतमबुद्ध नगर की यातायात स्पीड को दुरुस्त करने के लिए ई-चालान सेवा शुरू की थी. अब इस पहला ई-चालान भी पुलिस ने कर दिया है.

यूपी पुलिस ने ट्वीट किया 'बधाई हो. पहले अभागे व्यक्ति का 120 किलोमीटर की रफ्तार के नियम का उल्लंघन करने पर ओवर स्पीडिंग का चालान कट गया है. आपका रिकॉर्ड हमारे पास डेटाबेस है और इसे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के साथ शेयर किया जाएगा. उल्लंघन करने पर मोटी पेनल्टी होगी और लाइसेंस रद्द भी हो सकता है.'


आमतौर पर ऐसा होता नहीं है कि पुलिस किसी का चालान काटकर ट्विटर पर शेयर नहीं करती, लेकिन यूपी पुलिस ने इसे शेयर करके लोगों को एक मैसेज भी देने की कोशिश की है. ऐसा करके पुलिस लोगों को यह भी संदेश दे रही है कि भले ही आपको ट्रैफिक पुलिस न दिखे फिर भी ओवरस्पीडिंग सहित किसी भी यातायात नियम के उल्लंघन पर आपका चालान कट सकता है. मतलब अब पुलिस सिर्फ ओवरस्पीडिंग को पकड़ने वाली मशीन या सीसीटीवी फुटेज को चेक करेगी और आपका चालान काटकर आपके घर भेज देगी.