view all

उप्र : तिरंगा यात्रा के दौरान मारे गए चंदन गुप्ता की स्मृति में बनेगा चौक

कासगंज के प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह में उनके पिता सुशील गुप्ता को सम्मानित करते हुए चंदन चौक बनाने की यह घोषणा की

Bhasha

पिछले साल 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालते समय दंगाइयों के हाथों मारे गए कासगंज के युवक चंदन गुप्ता की स्मृति में यहां एक चौक का नामकरण किया जाएगा. कासगंज के प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह में उनके पिता सुशील गुप्ता को सम्मानित करते हुए चंदन चौक बनाने की यह घोषणा की.

मंत्री ने कहा कि चंदन गुप्ता की स्मृति कायम रखने के लिए कासगंज शहर के एक चौक का नामकरण उसके नाम पर किये जाने की जिला प्रशासन से सहमति मिल चुकी है.


गौरतलब है कि पिछले साल 26 जनवरी को मोटर साइकिल रैली निकालते समय दो गुटों के बीच हुई झड़प में गोली लगने से चंदन की मौत हो गई थी. कासगंज में गणतंत्र दिवस के मौके पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा में चंदन की मौत हो गई थी. उसे गोली लगी थी. चंदन की मौत के बाद कासगंज में हिंसा तेज हो गई थी. कई दुकानों, बसों और अन्य वाहनों में आग लगा दी गई थी.घटना के पांच दिन बाद 31 जनवरी को चंदन गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया गया था. वहीं तीन फरवरी को एक अन्य आरोपी राहत कुरैशी को गिरफ्तार किया गया था.