view all

यमुना में नाव पलटी, 22 की मौत, 2 लाख के मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक नाव के डूब जाने के कारण करीब 22 लोगों की मौत हो गई है

FP Staff

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक नाव के पलट जाने के कारण करीब 22 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 12 लोगों को बचाया जा चुका है. इन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के काठा में हुआ है, जहां नाव यमुना नदी में पलट गई.

बताया जा रहा है कि नाव पर मजदूर सवार थे, जोकि बागपत से हरियाणा मजदूरी करने जा रहे थे. हालांकि बागपत के डीएम भवानी सिंह ने बताया कि मरने वालों की 19 है.

पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव व राहत कार्य जारी है. एसडीआरएफ की टीम भी मेरठ से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. घटना की जानकारी मिलने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है.

मिली जानकारी के अनुसार नाव में 60 से ज्यादा लोग सवार थे और अपनी क्षमता से ज्यादा लोगों को ले जाने के कारण ही वो पलट गई.