view all

UP Board Results 2018: कल आएंगे नतीजे, जानें कैसे देखें रिजल्ट

उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं

Anangsha Patra

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा रविवार को करने जा रही है. यूपी बोर्ड के रिजल्ट ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे और उम्मीदवारों को अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने निर्धारित परिचय के साथ लॉग इन करना पड़ेगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन कल परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद उम्मीदवारों को उस समय केवल प्रोवीजनल मार्क शीट ही उपलब्ध कराई जाएगी.

उम्मीदवारों को उनका मूल अंक पत्र और उत्तीर्णता प्रमाण पत्र रिजल्ट जारी होने के एक महीने के अंदर उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा. इस साल से बोर्ड एक नई पहल शुरु करने जा रहा है, इसके अंतर्गत इस बार की परीक्षा के टॉपरों की कॉपियां भी बोर्ड प्रबंधन के द्वारा जारी की जाएंगी. इस वर्ष कुल 66 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें 36 लाख स्टूडेंट्स दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे और 29 लाख से ज्यादा ने 12वीं की परीक्षा दी थी. 


जानें यूपी बोर्ड 2018 के परीक्षा परिणाम को डाउनलोड करने के तरीके

उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणामों के बारे में जान सकते हैं. 

लिंक प्राप्त करें: उम्मीदवारों के सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

लॉग इन: अपना रोल नंबर और नाम के साथ लॉग इन पेज पर लॉग इन करें

अपना डिटेल्स लिखें: सबमिट बटन पर क्लिक करकें अपने डिटेल्स का विवरण दें

अपना परिणाम देखें: प्रोविजनल परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा

प्रिंटआउट प्राप्त करें: अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें. 

रिजल्ट में किन किन चीजों की जानकारी रहेगी ?

रिजल्ट में निम्नलिखित जानकारियां मौजूद रहेंगी. 

आप अगर अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हों तो क्या करें

अगर आपको अपना रिजल्ट नहीं दिख पा रहा हो तो परेशान न हों. कई बार परीक्षा परिणाम वाला पेज,वेबसाइट पर काफी ट्रैफिक होने की वजह से धीरे धीरे खुलता है. अगर पहली बार में आप परीक्षा परिणाम वाले पेज पर नहीं पहुंच पाएं तो 5 मिनट के अंतराल पर फिर से कोशिश करें. इसके अलावा इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आप लॉग इन के समय पर सही रोल नंबर भर रहे हों. आपको ये सलाह दी जाती है कि आप रिजल्ट देखते समय अपने एडमिट कार्ड की एक कॉपी अपने साथ रखें.     

रिजल्ट में गड़बड़ी होने पर क्या करें

चिंता न करें. नीचे दिए गए क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क करें 

अपर सचिव

संपर्क नंबर: 0121-2660742

ईमेल आईडी: romeerut@gmail.com, upb.mrt@gmail.com

मार्कशीट कब उपलब्ध होगा

प्रोविजनल मार्कशीट तो रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही उपलब्ध हो जाएगा लेकिन ऑरिजनल मार्कशीट बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी होने के एक महीने के अंदर ही जारी किया जा सकेगा. प्रोविजन मार्कशीट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषयवार प्राप्त अंक, कुल प्राप्त अंक, डिविजन, पास/फेल कि स्थिति अंकित रहेगी. उम्मीदवार अपना अंकपत्र अपने अपने स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं. 

प्राप्त अंकों से सहमत नहीं तो पुनर्मूल्यांकन की अपील दाखिल करें 

उम्मीदवार अगर अपनी परीक्षा में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो वो अपने अंकों की दोबारा जांच करवा सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन या अंकों के सत्यापन से संबधित आवेदन बोर्ड स्वीकार करता है लेकिन इसके लिए स्टूडेंट को 30 दिनों के अंदर अपना आवेदन दाखिल करना होता है. इसके लिए आपको बोर्ड की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा. वहां पर जाकर इससे संबंधित आवेदन पत्र को डाउनलोड करें. बोर्ड के द्वारा स्क्रूटनी फीस 100 रुपए प्रति पेपर निर्धारित की गयी है जो कि थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के लिए मान्य है.

उम्मीदवार को अपने पुनर्मूल्यांकन वाले विषय का चयन करके उससे संबंधित फीस को निर्धारित ट्रेजरी ऑफिस में जमा करना जरुरी है. फीस जमा करने के बाद उस स्लिप को अपने पास संभाल कर रख लें. उसके बाद वेबसाइट से डाउनलोड किए गए पुनर्मूल्यांकन के फार्म को सावधानी से भर कर उसे डिपॉजिट स्लिप और खुद का पता लिखे और टिकट लगे हुए लिफाफे के साथ डिप्टी सेक्रेटरी, रीजनल ऑफिस,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद को भेज दें.   

यूपी बोर्ड के ग्रेडिंग सिस्टम को जानें

उम्मीदवारों को यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना जरुरी है जबकि बारहवीं में पास करने के लिए न्यूनतम सीमा 35 फीसदी अंक निर्धारित की गयी है. यूपी बोर्ड के ग्रेडिंग सिस्टम को नीचे समझाया गया है.

यूपी बोर्ड ग्रेडिंग सिस्टमथ्योरी पेपर्स

अंक प्रतिशतग्रेड्स
91-100A1
81-90A2
71-80B1
61-70B2
51-60C1
41-50C2
33-40D
21-32E1
21 से कमE2

यूपी बोर्ड ग्रेडिंग सिस्टमप्रैक्टिकल

अंक प्रतिशतग्रेड्स
80-100A
60-79B
45-59C
33-44D
33 से कम

पिछले कुछ वर्षों के परीक्षा परिणामों का ट्रेंड 

यूपी बोर्ड के पिछले पांच सालों के परीक्षा परिणामों का विश्लेषण नीचे एक तालिका के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है

दसवीं के परीक्षा परिणामों के आंकड़े 

वर्षपरीक्षा में शामलि होने वाले कुल स्टूडेंट्सओवरऑल पास प्रतिशतलड़कों का पास प्रतिशतलड़कियों का पास प्रतिशत
2017 34,04,71581.676.7586.50
201637,49,97787.6682.2381.91
2015 31,45,10581.1286.4176.59
201415,03, 46981.1280.6889.71

बारहवीं के परीक्षा परिणामों के आंकड़े 

वर्षपरीक्षा में शामिल होने वाले कुल स्टूडेंट्सओवरऑल पास प्रतिशतलड़कों का पास प्रतिशतलड़कियों का पास प्रतिशत
2017 26,56,31982.6277.1688.80
201630,71,89287.99

 

82.2381.91
2015 26,70,65288.9486.0192.29
201429,49,22791.8589.2994.98

(स्रोत: यूपीएमएसपी

(यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें)