view all

UP BEd Result 2018: नतीजे घोषित, upbed.nic.in पर करें चेक

उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया

FP Staff

उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया. जिन स्टूडेंट्स ने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी है वे बीएड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upbed.nic.in या लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें इस बार बीएड की राज्य प्रवेश परीक्षा लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूपी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई थी.

इस दिन से शुरू होगी काउंसिलिंग


रिजल्ट में अभ्यर्थी की कैटेगरी के अलावा उसके स्कोर और वेटेज का भी ब्योरा दिया जाएगा. अभ्यर्थी ऊपर दिए गए वेबसाइट्स पर लॉग इन करके अपाना रिजल्ट देख पाएंगे. हालांकि रैंकिंग की सूची बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी. रिजल्ट के साथ ही आंसर-की भी जारी की जाएगी. इसके अलावा 1 जून से काउंसिलिंग शुरू होने की उम्मीद है. इस बार निर्धारित समय से 13 दिन पहले ही रिजल्ट जारी किया जा रहा है.

ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले बीएड या लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

- UP B Ed Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।

- मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरें और लॉग इन करें.

- आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले लें.

(साभार न्यूज 18)