view all

जब B.ED के छात्र को मिला अमिताभ बच्चन की तस्वीर वाला एडमिट कार्ड

इस तरह की गड़बड़ी के बाद छात्र ने कहा, मुझे डर है कि कहीं मेरी मार्कसीट में भी बच्चन जी की तस्वीर ही न लगी दी जाए

FP Staff

उत्तर प्रदेश की डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल यूनिवर्सिटी के एक छात्र को ऐसा एडमिट कार्ड जारी किया गया है जहां उसकी तस्वीर की जगह बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की तस्वीर लगी हुई है. छात्र परीक्षा दे सके इसके लिए यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केंद्र को पत्र भेजा, जिसके बाद छात्र परीक्षा में शामिल हो सका.

ये छात्र गोड़ा स्थित रविंद्र सिंह स्मारक महाविधालय में बीएड की पढ़ाई कर रहा है. छात्र ने एडमिट कार्ड में इस तरह की गड़बड़ी होने के बाद कहा कि मैंने फॉर्म भरते समय अपनी ही तस्वीर लगाई थी. छात्र ने कहा, मुझे डर है कि कहीं मेरी मार्कसीट में भी बच्चन जी की तस्वीर ही न लगी दी जाए.

वहीं इस मामले में रविंद्र सिंह स्मारक महाविधालय के प्रबंधक जी मिश्रा ने कहा कि हो सकता है कि छात्र से ही तस्वीर लगाने में कोई गड़बड़ी हुई हो या फिर जिस साइबर कैफे से उसने फॉर्म भरवाया, उससे ये गड़बड़ी हुई हो. लेकिन हम पूरी कोशिश करेंगे की छात्र की मार्कशीट में ये गड़बड़ी न दोहराई जाए.