view all

यूपीः देवरिया में पुलिस दल पर हमला, सिपाहियों की वर्दी फाड़ी

सूचना मिलने पर तरकुलवा के थानेदार शशांक शेखर राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे

Bhasha

देवरिया जिले में सोमवार को पेड़ काटने की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस दल पर लोगों ने हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों को मारने पीटने के साथ ही उनकी वर्दी फाड़ दी.

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के पगरा खुशी टोला निवासी कैलाश सुबह अपना शीशम का पेड़ काट रहा था. उसके पिता पूजन गोंड ने इसका विरोध किया तो दोनों में विवाद होने लगा. पूजन ने ग्राम प्रधान से शिकायत की तो उसने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दे दी.


उन्होंने बताया कि सिपाही प्रमोद श्रीवास्तव, सिपाही संतोष यादव और शाहनवाज आलम मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख कैलाश के घर के 12 से अधिक महिला-पुरुषों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

वर्दी फाड़ने के साथ पुलिस जीप का शीशा भी तोड़ दिया 

हमलावरों ने कथित रूप से मारपीट कर पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ने के साथ ही उनकी जीप का शीशा भी तोड़ दिया.

सूचना मिलने पर तरकुलवा के थानेदार शशांक शेखर राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस को देख कर कैलाश और उसका बेटा शुचित फरार हो गया. पुलिस ने घर में मौजूद कैलाश के पिता पूजन, उसकी पत्नी इसरावती, बहू गीता, बेटी सीमा और वंदना को हिरासत में ले लिया है.