view all

मास्टरजी 28 को मेरी शादी है फेल मत करना, यूपी बोर्ड की छात्रा की एग्जामनर से अपील

बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक करते वक्त अजीबोगरीब संदेश मिल रहे हैं

FP Staff

यूपी में इन दिनों बोर्ड एग्जाम की कॉपियों को चेक किया जा रहा है. जिसमें एक इंटरमीडियट की छात्रा ने अपनी शादी की बात कहते हुए खुद को पास करने की अपील की है. हिन्दुस्तान टाइम्स पर छपी खबर के मुताबिक, एग्जामनर को लिखे इस नोट में छात्रा ने कहा कि मैं एक लडकी हूं और 28 जून को मेरी शादी है मुझे पास कर देना नहीं तो मेरे घर वाले गुस्सा करेंगे.

तस्वीर साभार-हिन्दुस्तान टाइम्स


बोर्ड एग्जाम में खुद को पास करने के लिए लिखा गया ये मैसेज कोई एकलौता नहीं है. ऐसे कई छात्र हैं जिन्होंने खुद को फेल होने से बचाने के लिए अपनी कॉपियों में एग्जामनर को अजीबो गरीब मैसेज लिखे हैं.

इन छात्रों में कुछ ऐसे भी हैं जो पैसे की ताकत दिखाते हुए अपनी आंसर शीट में 50 से लेकर 100 रूपये तक के नोट रखकर खुद को पास करने की सिफारिश की है. लखनऊ के हुसैनाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज में कॉपी चेक कर रहे एक एग्जामनर बताते हैं कि उन्हें 10वीं की एक उत्तर पुस्तिका में 100 रूपये लगे हुये मिले जिसके साथ  लिखा गया था कि ये आपके नाश्ता पानी के लिए है.

पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश में बोर्ड एग्जाम की कॉपियों को चेक करने के दौरान ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. जिसमें कॉपी चेक कर रहे शिक्षकों की भावनाओं को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है.

इस बारे में डीआईओएस मुकेश कुमार का कहना है कि इस तरह की चीजें पहले भी सामने आई हैं. लेकिन हमारे टीचर काफी प्रोफेशनल हैं. और वो भावनाओं में बहकर नहीं बल्कि सही और गलत के आधार पर कॉपियां चेक करते हैं.