view all

उन्नाव रेप केसः आरोपी BJP विधायक की पत्नी बोलीं- मेरे पति और उस लड़की का नारको टेस्ट करवा लें

मेरे पति को फंसाया जा रहा है. लड़की को मोहरा बनाकर फंसाने की साजिश की जा रही है

FP Staff

गैंगरेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने लखनऊ में डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात की है. उन्होंने कहा है कि 'मैं अपने पति के लिए न्याय की विनती करने के लिए आईं हूं. मेरे पति को इंसाफ चाहिए, उनको फंसाया जा रहा है. लड़की को मोहरा बनाकर फंसाने की साजिश की जा रही है.'

विधायक की पत्नी ने कहा, 'इसके पीछे राजनैतिक उद्देश्य है. मेरे पति और लड़की (बलात्कार पीड़ित) का नारको टेस्ट करें. मेरी बेटियों को गहरा आघात पहुंचा है. हमें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. अभी तक कोई सबूत नहीं दिया गया है, फिर भी उन्हें बलात्कारी के रूप में पेश किया जा रहा है.'


पीड़िता ने कहा, होटल में बंद कर दिया गया है 

वहीं पीड़िता ने कहा कि 'मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से मुझे न्याय दिलाने की अपील करती हूं. डीएम ने मुझे एक होटल रूम तक सीमित कर रखा है, यहां मुझे पानी तक मुहैया नहीं कराया जा रहा. मैं सिर्फ यह चाहती हूं कि दोषी को सजा मिले.'

एसआईटी की टीम पहुंची पीड़िता के घर, बुधवार को सौंपेगी रिपोर्ट 

सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई पर राजी हो गई है. इधर बुधवार दोपहर एसआईटी रेप पीड़िता के आवास पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. टीम का नेतृत्व लखनऊ के एडीजी राजीव कृष्णा कर रहे हैं.

उन्नाव गैंगरेप मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी बुधवार शाम को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को निर्देश दिए थे कि उन्नाव मामले में गठित की गई एसआईटी उन्नाव का दौरा कर बुधवार तक मामले में पहली रिपोर्ट पेश करे. आपको बता दें कि पीड़िता और उसके परिवार ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ रेप के आरोप लगाए थे.

ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. उन्नाव गैंगरेप मामले में एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और मामले की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की गई है. अधिवक्ता एमएल शर्मा द्वारा दाखिल की गई इस याचिका में कहा गया है कि पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है.