view all

दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए यूनिटेक के एमडी संजय चंद्रा

दिल्‍ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद दोनों भाइयों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया

FP Staff

दिल्‍ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यूनिटेक के मैनेजिंग डायरेक्‍टर संजय चंद्रा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा को 3 अप्रैल तक के लिये पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस रिमांड के दौरान संजय चंद्रा से प्रोजेक्ट से जुड़े अहम दस्तावेजों की जानकारी हासिल करने की कोशिश करेगी.

संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा पर आरोप है कि इन्होंने सैकड़ों लोगों से घर के नाम पर करोड़ों रुपये लिये लेकिन उन्हें न तो घर दिया और न ही पैसा लौटाया.


दोनों भाइयों पर ग्राहकों को धोखा देने का आरोप है.  इसके अलावा उन पर विदेशी फंड इस्तेमाल करने का भी आरोप है.

दरअसल, यूनिटेक कंपनी पर उसके ग्राहकों ने ग्रेटर नोएडा प्रॉजेक्ट में घरों के वक्त पर पजेशन ना देने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. ग्राहकों को ये घर 2008 में ही मिल जाने थे.

बता दें कि 11 जनवरी 2016 को संजय समेत यूनिटेक के चेयरमेन रमेश चंद्रा, अजय चंद्रा और डायरेक्टर मिनोती बाहरी को एक दिन के लिए जेल भेजा गया था. तब उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी लेकिन सही समय पर रिलीज वॉरंट पाने में नाकमायाब रहे थे.