view all

जन्माष्टमी पर झारखंड को बड़ा तोहफा, श्रीकृष्ण पर होगा इस स्टेशन का नाम

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास नगर अनतारी को उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन की तरह बनाना चाहते हैं, वह बंसीधर नगर को भगवान श्रीकृष्ण की नगरी बनाना चाहते हैं

FP Staff

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गढ़वा जिले के एक रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के झारखंड सरकार के प्रस्ताव को मान लिया है. झारखंड सरकार चाहती है कि इस रेलवे स्टेशन का नाम भगवान श्रीकृष्ण पर रखा जाए.  इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय ने रघुवर दास सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

झारखंड सरकार के प्रस्ताव के अनुसार नगर अनतारी टाउन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बंसीधर नगर कर दिया जाए. दरअसल गढ़वा इलाके में बंसीधर मंदिर है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण विराजमान हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने मॉडल नगर अनतारी को उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन की तरह बनाना चाहते हैं. वह बंसीधर नगर को भगवान श्रीकृष्ण की नगरी बनाना चाहते हैं.


सरकारी सूत्रों के अनुसार फिलहाल सरकार इससे जुड़े कुछ और प्रस्तावों के लिए इस्कॉन के साथ भी समझौता करना चाहती है. बता दें कि सरकारी नियमों के मुताबिक सभी राज्य सरकारों को उनके इलाके के रेलवे स्टेशनों, गांवों और शहरों का नाम बदलने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) हासिल करना होता है. इससे पहले मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के रॉबर्टगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सोनभद्र और मुगलसराय का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय कर दिया है.