view all

केरल में राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर दर्ज हुए केस: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बीजेपी ने वी मुरलीधरन के आवास पर हुए कायरतापूर्ण हमले की निंदा की.

FP Staff

केरल में इन दिनों सबरीमाला मंदिर पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बढ़ते विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि केरल में राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण लोगों पर केस दर्ज किए गए.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा 'वर्तमान में केरल में सामाजिक और राजनीतिक स्थिति ऐसी है कि 1286 के करीब मामले दर्ज किए गए हैं, 37000 लोगों को राज्य सरकार ने आरोपी बनाया है और 3170 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. वह भी सिर्फ इसलिए कि उन्होंने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है.'


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा 'बीजेपी ने वी मुरलीधरन के आवास पर हुए कायरतापूर्ण हमले की निंदा की. हम संविधान के दायरे में रहकर इसका जवाब देंगे.'

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने केरल सरकार को सबरीमाला मंदिर के आसपास हुई हिंसा और विरोध प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया. बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि दक्षिणी राज्य में हो रही हिंसा को पिनराई विजयन सरकार के जरिए स्पॉन्सर किया गया है. बीजेपी ने जोर देकर कहा कि सबरीमाला के कारण राज्य में हो रही हिंसा केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) पार्टी के जरिए समर्थित है.