view all

नक्सलियों पर नकेल कसने में जुटे हैं केंद्रीय बल और पुलिस: हंसराज अहीर

गढ़चिरौली समेत देश के कुछ हिस्सों में नक्सली अभियान चल रहा है जिसने विकास बाधित कर दी है. केंद्रीय बल और पुलिस इस अभियान को रोकने की भरसक कोशिश कर रहे हैं

Bhasha

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि नक्सलियों ने देश के कुछ हिस्सों में विकास प्रक्रिया बाधित कर दी है लेकिन पुलिस और अन्य सुरक्षाबल उनकी ऐसी कोशिशों को नाकाम करने में जुटे हैं.

गृह राज्यमंत्री शनिवार को महाराष्ट्र के गढ़िचरौली जिले में थे जहां नक्सली काफी सक्रिय समझे जाते हैं.


गृह राज्यमंत्री ने धनोरा तालुका में सीआरपीएफ की 113वीं बटालियन और जिला पुलिस द्वारा आयोजित दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजा की.

अहीर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘गढ़चिरौली समेत देश के कुछ हिस्सों में नक्सली अभियान चल रहा है जिसने (उन क्षेत्रों में) विकास बाधित कर दी है. केंद्रीय बल और पुलिस इस अभियान को रोकने की भरसक कोशिश कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि वह सुरक्षाकर्मियों का मनोबल ऊंचा करने के लिए शस्त्र पूजा करने आए हैं.