view all

राजनाथ, डोभाल बुधवार को कर सकते हैं कश्मीर का दौरा

गृहमंत्री और एनएसए राज्यपाल एन एन वोहरा, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे

Bhasha

गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार से दो दिन के लिए जम्मू कश्मीर का दौरा और वहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं.

इस दौरे पर सिंह के राज्यपाल शासन में चल रहे राज्य की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने और अमरनाथ की गुफा जाने की उम्मीद है.


गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृहमंत्री और एनएसए राज्यपाल एन एन वोहरा, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

बीजेपी ने हाल ही में पीडीपी के नेतृत्व में चल रही महबूबा मुफ्ती की सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. बीजेपी ने समर्थन वापस लेते हुए राज्य की खराब कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था और यह कहा था कि महबूबा मुफ्ती राज्य की कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पा रही हैं. बीजेपी ने पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या का हवाला देते हुए कहा था कि राज्य में प्रेस की आजादी पर खतरा है. बीजेपी ने यह भी कहा था कि आतंकियों को लेकर महबूबा मुफ्ती नरम रवैया अपनाए हुए हैं, जिसकी वजह से आम लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है.

महबूबा मुफ्ती की सरकार गिरने के बाद से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन है. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दी है. अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद करने की गई है.