view all

बजट 2017: मनरेगा में रिकार्ड 48 हजार करोड़ आवंटित

2017-18 के बजट में मनरेगा के लिए आवंटन 11 हजार करोड़ रुपए का इजाफा करते हुए 48 हजार करोड़ रुपए किया गया.

FP Staff

वित्तमंत्री अरुण जेटली साल 2017-18 के बजट में मनरेगा के लिए आवंटन 11 हजार करोड़ रुपए का इजाफा करते हुए इसे 48 हजार करोड़ रुपए कर दिया है. पिछले साल 2016-17 में मनरेगा का बजट आवंटन 37 हजार करोड़ रुपए था. मनरेगा के इतिहास में सबसे ज्यादा आवंटन है.

जेटली ने बताया कि पिछले साल मनरेगा में 47 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए. मनरेगा में इस साल भी पांच लाख तालाब बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जेटली ने कहा, एक करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर लाना है.


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए नया कानून तैयार किया गया है. मनरेगा के तहत अंतरिक्ष विज्ञान की मदद ली जाएगी. इसमें काम को स्पेस टेक्नोलॉजी के माध्यम से जांचा जाएगा.

मनरेगा के जरिए रोजगार को भी बढ़ावा दिया जाएगा और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की योजना है. पिछले साल मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी 55 फीसदी रही.

यह पहली बार है जब बजट 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है. इससे पहले बजट 28 या 29 फरवरी को पेश होता था. यही नहीं अरुण जेटली का भी यह चौथा बजट है. साथ ही 92 साल में पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं हो रहा है. इस बार रेल बजट आम बजट का ही हिस्सा है. नोटबंदी के बाद इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.