view all

26 नवंबर जेटली करेंगे बजट पूर्व बैठक

बिजनेस चैंबर शनिवार 26 नवंबर को फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली के साथ बैठक करेंगे.

Pratima Sharma

इस साल बजट कई नजरियों से खास रहने वाला है. बिजनेस चैंबर शनिवार 26 नवंबर को फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली के साथ बैठक करने वाले हैं. बजट से पहले सुझावों पर चर्चा के लिए होने वाली इस बैठक में बिजनेस चैंबर जीएसटी को पहले लागू करने की बात कर सकते हैं. वैसे नोटबंदी के बाद पैदा हुए हालात के बाद इस बात की उम्मीद कम ही लग रही है कि फिस्कल ईयर 2017—18 से जीएसटी लागू हो पाएगा.

नोटबंदी से पैदा हुए संकट पर होगी बातचीत


बजट पूर्व होने वाली इस बैठक में औद्योगिक संगठन सीआईआई और फिक्की नोटबंदी से पैदा हुए संकट को दूर करने के उपायों पर बात करेंगे. वहीं, एक्सपोर्ट बॉडी एफआईईओ जीएसटी लागू होने पर ड्यूटी में आने वाले बदलावों पर चर्चा करेंगे.

इस बार बजट कई मायनों में खास होगा. बजट के इतिहास में पहली बार रेलवे और आम बजट एक साथ पेश किया जाने वाला है. अंग्रेजों के जमाने से ही बजट फरवरी के आखिर में पेश किया जाता था, लेकिन अब इस औपनिवेशिक परंपरा से छुटकारा मिलेगा. सरकार अब आम बजट 1 फरवरी को ही पेश करेगी.