view all

केंद्रीय बजट 1 फरवरी को, 31 जनवरी से होगा संसद सत्र

बजट पेश होने के बाद सत्र का दूसरा भाग मार्च के पहले हफ्ते में संभावित है.

Pawas Kumar

बजट सत्र को लेकर हलचल शुरू हो गई है. बजट पेश होने के बाद सत्र का दूसरा भाग मार्च के पहले हफ्ते में संभावित है.

यूपी चुनावों के मद्देनजर बजट सत्र का पहला खंड छोटा होगा. कैबिनेट कमेटी की बैठक में संसद के बजट सत्र की तारीखों पर मुहर लगा दी गई है. संसदीय मामलों के कैबिनेट कमिटी ने इसे लेकर सिफारिश कर दी है.


कैबिनेट कमिटी ने बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू करने की सिफारिश की है. बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा. केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को सदन के पटल पर रखा जाएगा.

मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली सीसीपीए की बैठक हुई. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल हुए. इस साल से अलग से रेल बजट पेश किए जाने की परंपरा खत्म हो जाएगी.