view all

UN ने राम रहीम और हनीप्रीत से ट्वीट कर क्यों मांगी मदद?

यूएन ने 19 नवंबर को 'वर्ल्ड टॉयलेट डे' पर राम रहीम और हनीप्रीत से सहयोग करने की अपील की है

FP Staff

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 20 साल के लिए जेल में बंद हैं. वहीं उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत 38 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में आई है. ऐसे में यूएन ने राम रहीम और हनीप्रीत से शौचालय दिवस में सहयोग करने की अपील की है.

यूएन ने कहा 'बेहतर समाज के लिए यूएन के पानी और सफाई योजना में अपना सहयोग दें.'


अपने दोनों ट्वीट में यूएन ने राम रहीम और हनीप्रीत को टैग किया है. उन्होंने 19 नवंबर को 'वर्ल्ड टॉयलेट डे' पर राम रहीम और हनीप्रीत से सहयोग करने की अपील की है. हालांकि बाद में विवाद बढ़ता देख यूएन ने दोनों ट्वीट डिलीट कर दिए.

शौचालय दिवस में सहयोग के लिए राम रहीम से यूएन ने की अपील.

राम रहीम 20 साल के लिए जेल में बंद है और उसके पास इंटरनेट की सेवा भी नहीं है. वहीं उसका ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है. अब इन दोनों का ट्विटर अकाउंट और विश्व शौचालय दिवस से क्या संबंध है. इसका अंदाजा तो आप ही लगा सकते हैं.