view all

UIDAI ने कहा- आधार कार्ड से निजी जानकारी का प्रयोग नहीं किया

पहले भी आधार कार्ड की जानकारी लीक होने के मामले सामने आते रहे हैं. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले में शनिवार को ट्वीट किया था.

FP Staff

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(यूआईडीएआई) ने रविवार को ट्विटर पर किए जा रहे उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि एक पब्लिक सर्वेंट राम सेवक शर्मा के आधार कार्ड से निजी जानकारी का प्रयोग किया गया.

बता दें कि पहले भी आधार कार्ड की जानकारी लीक होने के मामले सामने आते रहे हैं. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले में शनिवार को ट्वीट किया था. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के दौर में कुछ भी सुरक्षित नहीं

है. उन्होंने एक शख्स के ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसने मध्यप्रदेश के लोगों के डेटा लीक होने का दावा किया था.

सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आधार कार्ड नंबर को सार्वजनिक करके क्या जताना चाहती है, हमारी निजी जानकारी सार्वजनिक कैसे होती है? क्या इस दौर में कुछ भी सुरक्षित नहीं है.