view all

जानिए ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं अपना आधार कार्ड अपडेट

आप अपने आधार को बैंक/पैन से लगातार तीन साल तक लिंक नहीं करवाते हो तो यह इनएक्टिव मतलब बंद हो जाएगा

FP Staff

आधार कार्ड और पैन कार्ड ये दोनों ऐसे डॉक्यूमेंट जिनकी आपको अपनी पहचान बताने के लिए या अन्य काम करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. दोनों डॉक्यूमेंट स्पेलिंग में गलती या अन्य किसी गलती के कारण भी आपस में लिंक नहीं हो रहे हैं. आज हम आपको UIDAI में ऑनलाइन गलती ठीक करने के बारे में बताएंगे. फिलहाल आप आधार में अपना पता ही ऑनलाइन अपडेट कर सकते हो.

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, यदि आप अपने आधार को बैंक/पैन से लगातार तीन साल तक लिंक नहीं करवाते हो तो यह इनएक्टिव मतलब बंद हो जाएगा.


अब अगर आप अपने आधार पर दर्ज पते को अपडेट करने के बारे में सोच रहे तो आइए समझाते हैं कि आप अपना आधार पर दर्ज पते को ऑनलाइन कैसे अपडेट करवा सकते हो-

- सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल पर जाएं (uidai.gov.in)

- इसके बाद आपको Address Update Request (Online) का ऑप्शन दिखेगा

- यहां पर आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा

- आधार में दर्ज आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा

- अपना ओटीपी नंबर डालने के बाद लॉगइन करें

- अब आपसे पता अपडेट करने के बारे में पूछा जाएगा. अपना नया पता डालकर अपडेट पर क्लिक करके आप आराम से इसे अपडेट कर सकते हैं

वहीं अगर आपके आधार में नाम की गलती है. जन्मतिथि गलत है या अन्य कोई भी बदलाव है तो इसके लिए आपको आधार सेंटर पर ही जाना होगा. इसके लिए आपको Update at Enrolment Centre के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आप अपना पता दर्ज करेंगे तो आप अपना नजदीकी आधार सेंटर देख सकेंगे.