view all

UGC NET 2018: आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई

यूजीसी नेट 2018 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

FP Staff

यूजीसी नेट 2018 (UGC NET 2018) के लिए आज से यानी 1 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बता दें एनटीए प्रत्येक वर्ष दिसंबर और जुलाई महीने में दो बार नेट की परीक्षा आयोजित करता है. ये परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किया है. एनटीए से जारी शेड्यूल के मुताबिक, फाइनल एग्जाम का सारी डिटेल्स कुछ इस प्रकार है:


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 1 सितंबर 2018

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 30 सितंबर 2018

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 19 नवंबर 2018

परीक्षा की तारीख- 9 से 23 दिसंबर 2018

रिजल्ट जारी होने की तारीख- 10 जनवरी 2018

ऐसा होगा UGC NET 2018 (December) का पेपर पैटर्न-

यूजीसी नेट दिसंबर 2018 का पेपर पैटर्न जुलाई में हुए एग्जाम की तरह ही होने वाला है. इसमें 2 पेपर होंगे पहले पेपर में टीचिंग/ रिसर्च एप्टीट्यूड, रीजनल एबिलिटी, कॉम्प्रिहेंसन, डायवरजेंट थिंकिंग और जनरल अवेयरनेस से सवाल पूछे जाएंगे. इसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे जो 100 नंबर के होंगे. पेपर 1 को सॉल्व करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा.

उम्मीदवार द्वारा सिलेक्ट किए गए विषयों से दूसरे पेपर में सवाल पूछे जाएंगे. इसमें 100 सवाल होंगे जो 200 नंबर का होगा. पेपर 2 के लिए कैंडिडेट्स को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.