view all

पिछले तीन साल में दो विश्वविद्यालय बंद किए गए :यूजीसी

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी

Bhasha

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के डेटा के मुताबिक पिछले तीन साल में दो विश्वविद्यालय बंद किए गए हैं जो मेघालय स्थित ईआईएलएम विश्वविद्यालय और सीएमजे विश्वविद्यालय हैं.

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.


मंत्री ने बताया कि सीएमजे विश्वविद्यालय के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद इसे मेघालय सरकार ने भंग कर दिया. हालांकि, विश्वविद्यालय ने राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ मेघालय उच्च न्यायालय का रुख किया जिसने राज्य सरकार के आदेश को निरस्त कर दिया.

मेघालय सरकार ने इसके जवाब में उच्चतम न्यायालय का रुख किया और यह विषय न्यायालय के विचाराधीन है.

मंत्री ने बताया कि यूजीसी ने यह जानकारी भी दी है कि ईआईएलएम विश्वविद्यालय दिसंबर 2014 से बंद है.

उन्होंने बताया कि सिक्किम सरकार ने कहा है कि ईआईएलम विश्वविद्यालय के मौजूदा छात्रों को दूसरे स्थानों पर भेजा गया है.