view all

शहीद जवानों के पार्थिव शरीर से पाकिस्‍तान ने की बर्बरता

सोमवार सुबह सीज फायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से पाक ने फायरिंग की थी इसमें 2 जवान शहीद हो गए

FP Staff

पाकिस्तान ने एक बार फिर घिनौना बर्ताव करते हुए हमारे शहीद जवानों के शरीर को क्षत विक्षत किया है. सोमवार सुबह सीज फायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से पाक ने फायरिंग की थी. इसमें हमारे 2 जवान शहीद हो गए.

भारतीय सेना की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पाकिस्तान ने सोमवार को सीज फायर का उल्लंघन करते हुए कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना के दो पोस्ट पर फायरिंग की. इसके अलावा पेट्रोलिंग कर रही टीम पर भी हमला किया गया.

इसके अलावा अमानवीय कृत्य करते हुए उन्होंने शहीद हुए हमारे जवानों के शव के साथ दुर्व्यवहार किया. पाक सेना के इस कुकृत्य का जवाब दिया जाएगा.

कश्‍मीर के पूंछ में भारतीय पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना ने जमकर फायरिंग की. ये सुबह 8.25 से शुरू हुई. इसमें दो जवान शहीद हो गए जबकि और एक घायल हो गया.

शहीद जवानों में 22 सिख रेजीमेंट के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और 200 बटालियन बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर हैं. घायल सिपाही 200 बटालियन बीएसएफ के राजेन्द्र कुमार हैं.

राजनाथ ने बुलाई आपात बैठक

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री ने सोमवार को एक आपात बैठक बुलाई है. कहा जा रहा है कि बैठक में कश्मीर और सुकमा के हालात पर चर्चा हो रही है. मीटिंग में होम सेक्रेटरी, सीआरपीएफ डीजी, आईबी चीफ और एनएसए मौजूद हैं.

पाक का सफेद झूठ

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, 'पाक सेना ने किसी भी तरह सीज फायर का उल्लंघन नहीं किया. जवानों के साथ बर्ररता का आरोप गलत है. पाकिस्तान की सेना प्रोफेशनल है और जवानों के साथ असम्मानजनक हरकत नहीं करती.'

साभार : न्यूज़ 18