view all

दो निजी कंपनियों ने नोएडा के 46 सरकारी स्कूलों को गोद लिया

प्रशासन से समझौते के तहत डीएलएफ 20 प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्प करेगी जबकि पावर ग्रिड इंडिया लिमिटेड 26 स्कूलों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी

Bhasha

यूपी के नोएडा में दो निजी कंपनियों ने 46 सरकारी प्राथमिक स्कूलों को गोद लिया है. ये दोनों कंपनियां इन स्कूलों में जरूरी सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराएंगी.

मंगलवार को गौतम बुद्धनगर के जिलाधिकारी (डीएम) ब्रजेश नारायण सिंह और नोएडा के विधायक पंकज सिंह की मौजूदगी में सेक्टर-27 स्थित डीएम कैंप कार्यालय में इस संबंध में दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने एक समझौता पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किया.


जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण ने बताया कि डीएलएफ 20 प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्प कराएंगी जबकि पावर ग्रिड इंडिया लिमिटेड 26 स्कूलों का कायाकल्प करेगी.

उन्होंने बताया कि ये कंपनियां स्कूलों में शौचालय का निर्माण, पेयजल, फर्नीचर और स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर आदि उपलब्ध कराएंगी.

उन्होंने बताया कि यह कंपनियां प्राथमिक स्कूल के अध्यापकों को भी ट्रेनिंग देंगी.

डीएम के मुताबिक इससे पहले भी विभिन्न कंपनियों ने 110 प्राथमिक स्कूलों को गोद लिया है.