view all

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ठाणे अपराध शाखा ने राकेश सालुंके (30) को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया. उसके पास से कथित तौर पर दो पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और 18 कारतूस बरामद किए गए

Bhasha

रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा कर कम से कम 40 लोगों से कथित तौर पर ठगी करने के मामले में ठाणे शहर में पुलिस ने गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस उपायुक्त (अपराध) दीपक देवराज ने बताया कि पुलिस को इस गिरोह का पता उस वक्त चला, जब इनमें से एक आरोपी को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.


डीसीपी ने बताया कि ठाणे अपराध शाखा ने राकेश सालुंके (30) को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया. उसके पास से कथित तौर पर दो पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और 18 कारतूस बरामद किए गए.

पुलिस को मामले की जांच के दौरान यह पता चला कि सालुंके के पास मध्य रेलवे द्वारा कथित रूप से जारी साक्षात्कार के फर्जी आमंत्रण पत्र और रबड़ की मुहर भी हैं. पुलिस ने इसके बाद नितिन पागड़े (33) नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पागड़े की पत्नी पार्षद है.

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)