view all

सीतारमण की हत्या की साजिश के बारे में कथित बातचीत करने वाले दो लोग गिरफ्तार

दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 और आईटी कानून की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है

Bhasha


रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की हत्या की साजिश के बारे में सोशल मीडिया पर कथित रूप से बातचीत करने वाले दो व्यक्तियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया.

यह गिरफ्तारी निर्मला सीतारमण के जिले के धारचूला में आज एक मेगा मेडिकल शिविर का उद्घाटन करने के लिए आने से पहले हुई.

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरू ने कहा, ‘रक्षा मंत्री की हत्या के बारे में बातचीत रविवार रात साढे़ नौ बजे व्हाट्सएप पर सामने आई. हमने ऐसे दो व्यक्तियों को चिन्हित किया जिनके बीच यह बातचीत हो रही थी. हमने उन दोनों को केंद्रीय मंत्री के आगमन से पहले आज सुबह गिरफ्तार कर लिया.’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 और आईटी कानून की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास है या क्या उनके पास कोई हथियार है. साथ ही ‘ग्रुप एडमिन’ के बारे में भी जांच की जा रही है.

मैं शूट करुंगा सीतारमण को:

इस ग्रुप में बातचीत करने वाले एक व्यक्ति ने कहा, 'मैं शूट करूंगा सीतारमण को. कल उसका आखिरी दिन होगा.’

सेवा दिवस के रूप में मनाए जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेना द्वारा आयोजित एक मेडिकल कैंप का उद्घाटन करने के लिए निर्मला सीतारमण आज धारचूला आई थीं.