view all

अलीगढ़ के अस्पताल में हैवानियत, घायल मरीजों का हाथ-पैर बांधा

अस्पताल प्रशासन ने इस हरकत पर दलील दी कि मरीजों के साथ कोई परिजन नहीं था इसलिए बेड से हाथ-पैर बांध दिए गए

FP Staff

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर आई है. रेल दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन यहां इनका इलाज काफी अमानवीय तरीके से हो रहा है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दो घायल लोगों को अस्पताल के बेड से बांध दिया गया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दोनों मरीजों की फोटो जारी की है.


मामला तूल पकड़ने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इस पर सफाई पेश की है. मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) एसएच जैदी ने कहा, उन दोनों का इलाज सीनियर डॉक्टर कर रहे हैं. उन्होंने दलील दी कि अस्पताल के बेड में साइड गार्ड नहीं लगे हैं. मरीजों के साथ कोई तिमारदार नहीं है और हमारे स्टाफ भी हर वक्त उनके पास नहीं बैठ सकते. मरीज बेड से नीचे न गिरें, इसके लिए उन्हें बांधा गया है.

मेडिकल कॉलेज की इस कथित संवेदनहीनता पर कई सवाल उठने लगे हैं.