view all

हिमाचल प्रदेश: चंबा में महूसस किए गए भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.

FP Staff

हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया कि सुबह 8.33 बजे और 8.56 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.5 और 4.1 तीव्रता के दो झटके आए. भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर की सीमा से लगा चंबा है और किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

इससे पहले मई में भी चंबा में लगातार तीन दिनों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं 14 जून और 19 जून को भी हल्के झटके महसूस किए गए थे. आपको बता दें कि 1905 में हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी में भूकंप के कारण सबसे ज्यादा तबाही मची थी. जिसमें 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.