view all

पर्यावरण संरक्षण के लिए दो भारतीयों को मिला ‘ग्रीन ऑस्कर’

भारत में जानवरों और पक्षियों के संरक्षण के क्षेत्र में काम के लिए दो भारतीयों को वार्षिक विटली अवार्डस से सम्मानित किया गया.

Bhasha

भारत में जानवरों और पक्षियों के संरक्षण के क्षेत्र में काम के लिए दो भारतीय कार्यकर्ताओं को बुधवार को वार्षिक व्हिटली अवार्डस से सम्मानित किया गया. इन पुरस्कारों को ‘ग्रीन ऑस्कर’ भी कहा जाता है.

संजय गुब्बी को कर्नाटक के बाघ कॉरीडोर के संरक्षण की दिशा में काम करने और पूर्णिमा बर्मन को असम में हरगिला और उसके नमी वाले निवासस्थान को बचाने के लिए महिलाओं का नेटवर्क बनाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया.


ये दोनों भारतीय 166 देशों से चुने गए 6 वैश्विक विजेताओं में शामिल हैं.

प्रत्येक विजेता को पुरस्कार राशि के तौर पर एक साल में 35,000 पाउंड (45,374 अमेरिकी डॉलर) की रकम मिलेगी.