view all

नशे में धुत हरियाणा पुलिस के जवानों ने ढाबे पर किया हंगामा

नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों से अधिकारी ने जब कहा कि, सावधान-विश्राम कर के दिखाओ तो उनसे यह करते नहीं बना

FP Staff

देश का आम नागरिक पुलिस से अनुशासन और सुरक्षा की उम्मीद रखता है. मगर हरियाणा पुलिस के दो हवलदारों ने अपनी हरकतों से इस जज्बे को शर्मसार कर दिया है.

पानीपत में शराब के नशे में धुत दो पुलिसकर्मियों ने एक ढाबे पर हंगामा खड़ा किया. शुक्रवार की रात हवलदार चंद्र प्रकाश और सिपाही राजेश ने ढाबे पर पहुंचकर वहां खाना खाया. इसके बाद वो बिना पैसे चुकाए चलने लगे. ढाबे के मालिक मनीष ने जब उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने देने से इनकार किया. इसपर मनीष उसका वीडियो बनाने लगा. यह देखकर सकते में आए दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी जेब से 500 का नोट निकाला और उसे पकड़ाने लगे.


ढाबे पर पुलिसवालों के हंगामा की खबर फैलते ही हरियाणा पुलिस का एक अफसर मौके पर पहुंचा. उसने दोनों पुलिसकर्मियों से लेफ्ट-राइट और सावधान विश्राम करने को कहा. लेकिन नशे में टल्ली दोनों ऐसा करने में नाकाम रहे.

इस दौरान अफसर और दोनों पुलिसकर्मियों के बीच क्या बातचीत हुई, वो आपको बताते हैं...

अफसरः यहां क्या कर रहे हैं?

हवलदारः नाका लगा रखा है.

अफसरः किस बात का नाका, आपसे खड़े होते नहीं बन रहा है.

पुलिसकर्मीः मैंने शराब नहीं पी रखी है, आप मेडिकल करा सकते हैं.

अफसरः ठीक है, तो सावधान-विश्राम करो. राइट मुड़ (इस पर हवलदार रामचंद्र प्रकाश के पैर टिक नहीं रहे थे).

पानीपत एसपी ने दोनों को उनकी इस हरकत के लिए सस्पेंड कर दिया है. समालखा डीएसपी नरेश अहलावत ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभाग से कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.