view all

UP के एटा में प्रसाद का लड्डू खाकर 2 की मौत, 25 लोग बीमार

बताया जा रहा है एक कलश यात्रा के पारिवारिक कार्यक्रम में इकट्ठा हुए लोगों के बीच बूंदी के लड्डू बांटे गए थे. जिसे खाने के बाद सबकी तबीयत बिगड़ गई

FP Staff

यूपी के एटा जिले में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 25 से ज्यादा लोग इस वजह से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम में इकट्ठा हुए थे. जहां कलश यात्रा के दौरान उन्होंने बूंदी के लड्डू खाए थे. लड्डू खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.


बीमार लोगों को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्‍यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.

बताया जा रहा है कि एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के नगला वितरा गांव में एक परिवार के घर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया था. सभी लोग कार्यक्रम में व्‍यस्‍त थे. इसी दौरान बूंदी के लड्डू खाने के बाद कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई. एक-एक कर दो दर्जन से ज्यादा लोगों के बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया.

पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो कार्यक्रम में बांटे जा रहे लड्डुओं को उसने जब्त कर लिया.