view all

संसदीय आईटी समिति के सामने पेश हुआ Twitter, पहले कर दिया था इनकार

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की अगुवाई वाली इस संसदीय समिति ने एक फरवरी को एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से ट्विटर को सम्मन जारी किया था.

FP Staff

ट्विटर टीम संसदीय आईटी समिति के सामने पेश हुई. हालांकि इससे पहले ट्विटर के जरिए पेश होने से इनकार कर दिया गया था.

ट्विटर इंडिया के प्रतिनिधियों समेत ट्विटर टीम संसदीय आईटी समिति के सामने पेश होने के लिए संसद पहुंची. संसदीय समिति ने सोशल मीडिया मंचों पर नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने के मुद्दे पर ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य अधिकारियों को 11 फरवरी को बुलाया था. इसके लिए 1 फरवरी को ही पत्र भेज दिया गया था. हालांकि ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और शीर्ष अधिकारियों ने इस समिति के सामने पेश होने से पहले इनकार कर दिया गया है.


ट्विटर के जरिए इनकार करने के बाद संसदीय आईटी समिति अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ट्विटर के जवाब को गंभीरता से लिया है और तय तारीख को पेश नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की अगुवाई वाली इस संसदीय समिति ने एक फरवरी को एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से ट्विटर को सम्मन जारी किया था. समिति के सूत्रों ने बताया कि समिति की बैठक सात फरवरी को होनी थी लेकिन ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पेशी के लिए और वक्त उपलब्ध कराने के लिए उसे 11 फरवरी के लिए स्थगित कर दिया गया था.